जहानाबाद, जनवरी 20 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता जहानाबाद को बाल विवाह से मुक्त करने को लेकर तटवासी समाज न्यास ने अभियान शुरू किया है। बाल विवाह मुक्ति रथ को उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया गया। यह जागरूकता अभियान 8 मार्च तक जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना तथा बच्चों के अधिकारों एवं बाल विवाह से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक तथा तटवासी समाज न्यास जहानाबाद के कार्यकर्ता हेमंत कुमार सिंह, नवीन कुमार ...