फतेहपुर, मार्च 1 -- फतेहपुर ,संवाददाता। विकास को गति देने के साथ साथ रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक ने पीपीपी मॉडल के रूप में बस अड्डा का मुद्दा सदन में उठाया। परिवहन मंत्री ने तृतीय चरण में शामिल करने व जल्द सौगात दिए जाने का आश्वाशन दिया है। इससे यात्रियों के साथ कस्बेवासियों को भी सहूलियत मिलेगी। गैर जनपद की सीमा से जुड़े जिले के जहानाबाद कस्बा में आधुनिक पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) की तर्ज पर बस अड्डा बनाया जाने के लिए जनमानसो की मांग पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने सदन में मुद्दा उठाया। जहां पर उन्होंने कहा कि संचालित बस अड्डा से फतेहपुर, इटावा, भोगनीपुर, कानपुर प्रयागराज की गाड़िया आती जाती है। बस अड्डा को पीपीपी मॉडल में विस्थापित कराए जाने की मांग की है। जिस पर परिवहन मंत्री ने बताया क...