खगडि़या, अगस्त 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जहानाबाद के डीएसपी सह खगड़िया के पूर्व नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के बलुआही स्थित ठिकाने पर शुक्रवार। को एसवीयू को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है स्पेशल विजिलेंस टीम (एसवीयू) ने छापेमारी की है। एसवीयू के द्वारा की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के अगुवाई में छापेमारी की जा रही है। निगरानी की टीम ने विभन्नि कागजातों की जांच। में जुटी हुई है। इस दौरान संजीव कुमार के मकान में संचालित नेक्टर हॉस्पीटल के संचालक से भी विभन्नि कागजातों की मांग की गई। वहीं डीएसपी के कर्मी के द्वारा भी पूछताछ करते हुए कई कागजातों की जानकारी ली गई। बताया जा रहा है कि संजीव कुमार के मकान में नेक्टर हॉस्पीटल का किरा...