जहानाबाद, अगस्त 12 -- बिहार के जहानाबाद जिले में दूध पीने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है। जबकि बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बाहर से लाया गया दूध बच्चों को पिलाया गया था। जिसके एक घंटे बाद ही बच्चों को पेट असहनीय दर्द होने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में अरवल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई, बच्ची का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे कलेर प्रखंड के मसदपुर गांव के रहने वाले हैं। पटना के खीरी मोड़ गांव स्थित ननिहाल में घटना घटी है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आखिर दूध में ऐसा क्या था, कि पीने ही कुछ घंटे बाद बच्चों की तबीयत ब...