हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, फरवरी 18 -- बुलेट ट्रेन को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन को लेकर रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बुलेट ट्रेन जिले के 28 गांव से होकर गुजरेगी। जिले में बुलेट ट्रेन के लिए करीब 29.70 किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक बनेगी। इसके लिए सर्व कर्मी गांव-गांव पहुंच रहे हैं। सर्व कर्मी गांव- गांव जाकर मार्ग में आने वाले घरों व पक्का संरचनाओं का आंकड़ा एकत्रित कर रहे हैं। सर्वे का कार्य नई दिल्ली की तिला कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले में एक स्टेशन भी बनना है। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद इसी साल से भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होने की उम्मीद है। सरकार भूमि अधिग्रहण के बाद वाराणसी हावड़ा बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर ध्यान केंद्रित करेगी। नेशनल हाई स्...