जहानाबाद, जून 20 -- बिहार के जहानाबाद में दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। एसपी विनीत कुमार ने घोसी थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विनय सिंह, सिपाही नीरज कुमार और चौकीदार ब्रजेश कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन की ऊक्त कार्रवाई पीएमसीएच में इलाजरत छिनतई मामले के एक आरोपित के पुलिस कस्टडी से फरार हो जाने के मामले में की गई है। आरोपित ओडिशा का रहने वाला था और एक महिला से दो लाख लूट का आरोपी था। पीएमसीएच में इलाज के दौरान हथकड़ी खिसकाकर वह फरार हो गया था। एसपी ने गुरुवार की रात 10 बजे के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अभिरक्षा दल के ऊक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस हिरासत से एक आरोपित के फरार हो जाने के मामले में की गई है और दोषी उक्त तीनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अभि...