जहानाबाद, नवम्बर 8 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार और मशहूर शिक्षाविद् अभिराम सिंह के नेतृत्व में जहानाबाद शहर में रोड शो किया गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह से ही रोड शो की तैयारियां शुरू हो गई थीं। सड़क किनारे पीले झंडे लिए लोग स्वागत में खड़े थे। रोड शो की शुरुआत शहर के उत्तरी छोर हाईवे पर लोदीपुर के पास से हुई। रोड शो ऊंटा मोड़, रेलवे स्टेशन रोड, अरवल मोड़, अस्पताल मोड़, कोर्ट एरिया, अंबेडकर चौक, कारगिल चौक होते हुए इरकी तक गया। उसके बाद फोर लेन होते हुए राजाबाजार और अरवल मोड़, फिदा हुसैन रोड, मलहचक होते हुए एरोड्रम प्रतिभानगर में जाकर सम्पन्न हो गया। सजी-धजी खुली गाड़ी में अभिराम सिंह के साथ मुन्ना हुसैन, शिक्षाविद डॉ नवल शर्मा भी थे। अभिराम सिंह सड़क के किनारे भवनों की छतों पर मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन कर र...