छपरा, जुलाई 18 -- जहानाबाद में विभिन्न स्थलों पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत और जनसंवाद ्र जहानाबाद जिले के दौलतपुर, एनवा, ढ़कनी बिघा, कुरथा, किंजर, मठिया, अरवल मोड़ और सकरी में किया जनसंवाद छपरा। राष्ट्रीय एकता, सामाजिक चेतना और ऐतिहासिक गौरव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की "सांगा यात्रा" का कारवां जहानाबाद जिले में पहुंचा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थलों पर सांसद रुडी का क्षत्रिय समाज के लोगों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया, साथ ही व्यापक जनसंवाद भी संपन्न हुआ। सीवान से जदयू नेता अजय सिंह, बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, क्षत्रिय संघ के रामप्रवेश सिंह, जहानाबाद भाजपा के जिला महामंत्री शुभम राज, पूर्व जिला महामं...