जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय मे जिलाध्यक्ष इस्तियाक आज़म के अध्यक्षता मे हुई। इस बैठक मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक नीरज कुमार दीक्षित ने भाग लिया। बैठक मे मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद से एक सीट की मांग दुहराई। अपने संबोधन में पार्टी के पर्यवेक्षक ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की भावना को समझते हैं। उनकी बात वे राहुल गांधी जी तक पंहुचाएंगे। यह भी कहा कि जहानाबाद जिले के तीनो विधान सभा मे महागटबंधन के उम्मीदवार को जिताना है। पार्टी के नेता राहुल गांधी जी का यह संदेश है कि बिहार से एनडीए सरकार को हटाना है और महागटबंधन की सरकार बनाना है। बिहार में सामाजिक न्याय को मजबूत करना है। गरीबों, दलितों, अलपसंख्यको को उनका हक दिलाना है। प...