नगर संवाददाता, अप्रैल 27 -- औरंगाबाद के आमस से दरभंगा तक निर्माणाधीन बिहार के पहले एक्सप्रेसवे में कार्य के दौरान रविवार को हादसा हो गया। ओकरी थाना क्षेत्र के रतन बिगहा गांव के पास सिक्स लेन सड़क में बन रहा एक पुलिया अचानक ध्वस्त हो गया। इस घटना में दो मजदूर घायल हो गए। अन्य सभी मजदूर सकुशल बताए जाते हैं। घायल मजदूरों की हालत भी खतरे से बाहर बतायी जाती है। बताया गया है कि रविवार को रतन बिगहा के पास पुलिया की ढलाई हो रही थी। इसी दौरान निर्माणाधीन ढांचा गिर पड़ा। पुलिया के ध्वस्त हो जाने से कार्य स्थल पर अफरातफरी मच गई। आसपास के गांव के लोग भी वहां पर इक्कट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ओकरी थाना की पुलिस तथा स्थानीय अधिकारी भी पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। रतन बिग...