जहानाबाद, जुलाई 16 -- बिहार में हो रही भारी बारिश से आम लोगों का जनजीवन आफत भरा हो गया है। दक्षिण बिहार की प्रमुख नदी फल्गु नदी में इस साल रिकॉर्ड तोड़ पानी आया है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। नदी का पानी जहानाबाद-बिहारशरीफ हाइवे पर चढ़ गया है। इस वजह से नेशनल हाइवे 33 पर यातायात बंद हो गया है। उदेरास्थान बराज से बुधवार को 1.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। दूसरी ओर, पटना में गंगा नदी भी उफान पर है। एक-दो दिन में गंगा के लाल निशान के पार होने की आशंका है, जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। शिवसागर (रोहतास) में भी एनएच 19 पर पानी भर गया है। बीते दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से फल्गु नदी में इस सीजन खूब पानी आया। उदेरास्थान बराज पर बुधवार सुबह 11 बजे अब तक का सर्वोच्च जलस्तर रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले साल 2017 में 95 हजार...