जहानाबाद, अगस्त 8 -- रेल एसपी ने डीएम एवं एसपी से सहमति मांगी मगध प्रमंडल के आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक से भी मांगी सहमति हिन्दुस्तान विशेष जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। चुनावी वर्ष में राज्य सरकार ने जिले को रेलवे के क्षेत्र में भी एक नया सौगात देने का निर्णय लिया है। जहानाबाद बिहार का 18 वां रेल पुलिस अंचल बनेगा। इसकी कवायत प्रारंभ हो गई है । रेल एसपी ने मगध प्रमंडल के कमिश्नर एवं जहानाबाद के डीएम से इसके लिए सहमति मांगी है। उल्लेखनीय है कि जहानाबाद रेल थाना वर्तमान में गया रेल पुलिस अंचल के अंतर्गत आता है। राज्य सरकार ने जहानाबाद में ही रेल अंचल के सृजन का निर्णय लिया है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश के आलोक में रेल पुलिस अधीक...