पीलीभीत, जून 9 -- जहानाबाद। एसपी के आदेश पर चलाए गए वारंटियों की धरपकड़ अभियान में जहानाबाद पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने नगर के मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी स्वर्गीय मोहनलाल के पुत्र अंकुश कुमार को पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में न्यायालय द्वारा भरण पोषण भत्ता निर्धारित होने के बाद भी 1.80 लाख रुपये की धनराशि जमा न करने पर बरेली न्यायालय से जारी किए गए वारंट में गिरफ्तार कर बरेली न्यायालय में भेजा। थाना जहानाबाद में वर्ष 2024 में दर्ज किए गए प्रतिबंधित पशु वध अधिनियम के मुकदमे में न्यायालय से जारी किए गए वारंट के आधार पर ग्राम चक कटईया निवासी यूनुस उर्फ गंठा तथा बरहा विक्रम निवासी मोहम्मद उमर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...