पीलीभीत, जुलाई 19 -- फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से हुई बच्ची की मौत और तीन अन्य बच्चों के बीमार होने के मामले में भले ही परिजन किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर रहे हो लेकिन पुलिस और खाद्य विभाग की टीम अपने स्तर से कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस के साथ खाद्य विभाग की टीम ने गांव जाकर जांच पड़ताल की। बच्चों से भी जानकारी जुटाई। हालांकि परिवार की खामोशी के कारण टीमों को दिक्कत हो रही है। शहर के एक निजी अस्पताल में फूड प्वांइजनिंग के शिकार चार बच्चों के पहुंचने की जानकारी अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस नर्सिंग होम में पहुंची। पुलिस ने परिजनों से बातचीत की। मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र का होने के कारण जहानाबाद पुलिस को सूचना दी गई। जहानाबाद पुलिस ने गांव जाकर जानकारी जुटाई। परिजनों से बातचीत की। ...