पटना, फरवरी 9 -- पटना जंक्शन पर रविवार की सुबह एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान (50 वर्षीय) शंकर शर्मा, अरवल जिले के कोनी कुर्था के रूप में हुई है। वे पटना के नागेश्वर कॉलोनी स्थित एक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के यहां कंपाउंडर का काम करते थे। निजी काम से रविवार को जहानाबाद जा रहे थे। सुबह 7:30 बजे वह पटना गया पैसेंजर ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक तबीयत खराब हुई और मौत हो गई। मौके पर पहुंचे चिकित्सक व पुलिस की टीम ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही है। मृतक के जेब से जहानाबाद की टिकट मिला है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन खुलने से करीब 30 मिनट पहले ही शंकर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये थे। आने के कुछ देर बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। इसके बाद अन्य यात्रियों ने उन्हें जमीन पर लिटा दिया। पटना जंक्शन...