जहानाबाद, नवम्बर 16 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जहानाबाद कॉलेज जहानाबाद के संस्थापक सचिव सुरेंद्र प्रसाद शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस दौरान जहानाबाद शहर के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को लोगों ने रेखांकित किया। पुरानी नगर परिषद भवन में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में पूर्व सांसद डॉक्टर जगदीश शर्मा ने कहा कि सुरेंद्र बाबू राजनीति के अजातशत्रु थे। वह स्वाभाविक जीवन जिए। किसी के प्रति घृणा या दुराव का भाव नहीं रखा। सुरेंद्र बाबू का पूरा जीवन जहानाबाद जिले के अलावा शहर के विकास के लिए संकल्पित था। राजनीति में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी। श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी ने की। जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष आभा रानी, भाजपा के पू...