बिजनौर, दिसम्बर 14 -- जहानाबाद में पिछले कुछ समय से गांव के तालाब में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तालाब में मगरमच्छ की सूचना देने के बावजूद भी वन विभाग ने मगरमच्छ को अभी तक नहीं पकड़ा। वहीं कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नजीबाबाद तहसील के ग्राम जहानाबाद में तालाब में चार मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंप मच हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ तालाब में है। सर्दियों के मौसम में मगरमच्छ अक्सर धूप सेकने तालाब से बाहर आकर बैठ जाते है। कुछ गमीणों ने तालाब के बाहर मगरमच्छ बैठे हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी है। सोशल मीडिया पर मगरमच्छ की वीडियो वायरल होने पर भारतीय किसान यूनियन भानू युवा के जिला अध्यक्ष अचल शर्मा ने पहुंचकर ...