पटना, सितम्बर 6 -- जहानाबाद की शिक्षिका को डीईओ की ओर से नोटिस दिए जाने की कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शनिवार को अलग-अलग बयान जारी कर इसकी निंदा की है। दोनों नेताओं ने कहा है कि एनडीए के बंद के दौरान शिक्षिका को बीच सड़क पर रोका गया। अभद्रता की गई। अब जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें नोटिस थमा दिया है। राजेश राम ने आरोप लगाया कि पीड़ित महिला शिक्षिका की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करने की बजाए उल्टा उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है। इस घटना ने भाजपा-जदयू के चरित्र को उजागर कर दिया है। शिक्षिका पर कार्रवाई करना न केवल समूचे शिक्षक जगत के साथ अन्याय है बल्कि यह बिहार की संस्कृति और गौरव का भी अपमान है। सरकार को तत्काल शिक्षिका को प्रताड़ित करने वाले दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। जिला शिक...