गिरडीह, अक्टूबर 10 -- बिरनी, प्रतिनिधि। बिहार के जहानाबाद की रहनेवाली एक महिला अपने पति का खोज में बिरनी थाना पहुंच गई। महिला ने बताया कि सिमराढाब निवासी विजय साव पिता झमन साव से उनकी शादी 9 नवम्बर 2023 को हुई थी। मेरी भी पहले शादी हो चुकी थी। तीन बच्चे हैं परन्तु पति ने छोड़ दिया है। जिसके बाद विजय साव से मेरी शादी हुई। काफी दिनों तक हमलोग साथ रहे। उसके बाद वह बिरनी आ गया। बाद में पता चला कि वह भी शादीशुदा है और उसके भी बच्चे हैं। जब मैंने पूछा तो कहा कि कोई दिक्कत नहीं है तुमको भी साथ रखेंगे। उसके बाद हम सरिया में कमरा लेकर रहने लगे। मैं पटना में एक वृद्धाश्रम में काम करती हूं। इस वजह से मुझे पटना जाना पड़ा। जब कभी छुट्टी होती तो मिलने के लिए सरिया आ जाते थे परन्तु पिछले एक महीने से वह मेरा फोन का जवाब नहीं दे रहा है। मेरे नम्बर को ब्लैक ...