कार्यालय संवाददाता, जनवरी 16 -- बिहार की राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली जहानाबाद की नीट छात्रा के साथ दरिंदगी हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के गहरे निशान मिले हैं। नशे की सूई देने की बात भी कही जा रही है। इस बीच, सबूत मिटाने के आरोप में हॉस्टल मालिक मनीष कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, हॉस्टल संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने भी माना कि लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। एएसपी सदर-1 अभिनव ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट को अंतिम निष्कर्ष के लिए एम्स के डॉक्टरों के पास भेजा है। छात्रा की मौत के पांचवें दिन यानी गुरुवार को मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली।...