जहानाबाद, अप्रैल 16 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय, दक्षिणी की कक्षा 8 की छात्राएं सरिता कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी ने मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव के प्रमंडलीय स्तर की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे जहानाबाद जिले के लिए गर्व का विषय है और अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि वे भी अपनी प्रतिभा से जिले का नाम रोशन कर सकें। मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 न केवल खेलों के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ाता है, बल्कि उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस प्रतियोगिता में खेल-आधारित क्विज के माध्यम...