पीलीभीत, फरवरी 14 -- थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अडासेई निवासी मुनीष कुमार ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर देकर कहा गया कि उसके पिता रामचन्द्र उर्फ राकेश कुमार साइकिल से ग्राम अडासेई से पीलीभीत जा रहे थे। रास्ते में लाल साहब के धर्मकांटे के पास पीछे से आ रही कार के चालक ने कार को तीव्र गति व लापरवाही से चलाकर उसके पिता रामचन्द्र को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता की बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चला। 12 फरवरी को उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के ग्राम लोधपुरवा निवासी बाबू पुत्र अजमत अली ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि चार फरवरी को उसका भाई नूर मोहम्मद पुत्र फैज हसन अपने बेटे मोहम्मद अनस के साथ दवा लेने अपन...