जहानाबाद, नवम्बर 16 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। जहानाबाद और अरवल की जनता ने इस बार विकास की जिम्मेदारी युवा विधायकों को दी है। जहानाबाद और अरवल जिले में विधानसभा की पांच सीटे हैं। इनमें से मखदुमपुर को छोड़कर बाकी चारों सीटों जहानाबाद, अरवल, कुरथा और घोसी में युवा नेतृत्व पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है। पहली बार है कि एक साथ चार युवा चेहरे विधायक के रूप में आए हैं, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम है। इनमें दो युवा पहली बार विधायक बने हैं। खास बात यह भी है कि चारों युवा प्रतिनिधि काफी पढ़े लिखे हैं। जबकि दो युवक दूसरी बार विधायक बने हैं। घोसी विधानसभा से विधायक के रूप में निर्वाचित ऋतुराज कुमार 36 वर्ष के हैं। जबकि जहानाबाद से निर्वाचित विधायक राहुल कुमार 41 वर्ष के हैं। अरवल से निर्वाचित विधायक मनोज कुमार 48 वर्ष के हैं तो कुर्था से निर्वाचित विधायक...