पीलीभीत, मई 30 -- थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बाकरगंज निवासी इम्तियाज अली पुत्र अशफाक अली ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 27 मई को शाम सात बजे मामूली कहासुनी को लेकर गांव के सलीम,जमील,तसलीम पुत्रगण बुद्धा शाह,इस्तियाक और अल्ताफ पुत्रगण छोटा ने गाली गलौच करते हुए उसके भाई इरफान,चाचा आसिक अली,बहनोई इलियास को लाठी-डंडों से पीटा। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम केंचुटांडा निवासी बदरुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन ने अमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसका पुत्र मोहम्मद यूनुस अपने साथी मोहम्मद अरमान पुत्र रईस अहमद के साथ 6 ममई को रात 9 बजे फरदिया चौराहे पर स्थित रॉयल हेरिटेज मैरिज हॉल में दावत म...