आजमगढ़, दिसम्बर 3 -- जहानगंज, हिन्दुसतान संवाद। नगर पंचायत जहानागंज के रामपुर में स्थित पुराने नगर पंचायत कार्यालय में बनाए गए रैन बसेरा की हालत खस्ता है। ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन नगर पंचायत की तैयारी अधूरी है। नगर पंचायत के रैन बसेरे में सिर्फ दो लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। सफाई का बुरा हाल है और बिजली की व्यवस्था भी नहीं है। नगर पंचायत जहानागंज की तरफ से बनाए रैन बसेरे में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बाहर कहीं भी रैन बसेरा का बोर्ड या संकेतक न होने से जरूरतमंदों को इसका पता भी मुश्किल से चल पा रहा है। ड्यूटी में तैनात छविनाथ सिंह ने बताया कि फिलहाल दो लोगों के रुकने की व्यवस्था है। जरूरत बढ़ने पर तत्काल अतिरिक्त व्यवस्था कर दी जाएगी। रैन बसेरे से अटैच शौचालय है, लेकिन साफ-सफाई का अभाव है। कोनों में धूल-मिट्टी और कमरे में झाला...