आजमगढ़, जुलाई 8 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानागंज परिसर में निर्माणाधीन उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अभी तक एक भी छात्रा का दाखिला नहीं लिया गया है। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है, मगर प्रवेश के लिए अभिभावकों को बार-बार कस्तूरबा विद्यालय और बीआरसी कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं के लिए खुला है। इसमें सौ छात्राओं को आवासीय सुविधा दी जाएगी। बालिकाओं को पास के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के लिए नामांकित किया जाएगा । विद्यालय आने-जाने की सुरक्षित व्यवस्था भी की जानी है। शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद भी पढ़ने वाली बेटियां का दाखिला ही नहीं लिया जा रहा है। विभिन्न गांवों से आए अभिभावक कभी बीआरसी कार्यालय ,तो कभी वार्डेंन से ...