लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विगत कई माह पूर्व आयोजित व्यापारी सम्मान समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय नगर के वैश्य समाज की मांग पर पालिका अध्यक्ष ने जहानपुर चौराहे का नामकरण दानवीर भामाशाह के नाम पर किए जाने की सहमति प्रदान की थी, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने रोष व्यक्त किया। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उस समय उन्होंने मौखिक रूप से सहमति दी थी। आगामी बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को लाकर पारित कराया जाएगा तथा चौराहे का सौंदर्यीकरण कर इसे दान शिरोमणि वैश्य समाज के महापुरुष भामाशाह के नाम से जाना जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रेमचंद जायसवाल, बाथम वैश्य महासभ...