आजमगढ़, जनवरी 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। जहानागंज नगर पंचायत में आजमगढ़-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित गोडसर पुलिया के पास गंदगी फैली हुई है। नगर पंचायत की ओर से बाजार क्षेत्र से उठाया गया कूड़ा-कचरा और गंदगी को निर्धारित स्थान पर ले जाने के बजाय मुख्य सड़क के किनारे ही गिराया जा रहा है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों और आसपास के लोगों को दुर्गंध, गंदगी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग के किनारे खुले में कूड़ा गिराए जाने से पूरे क्षेत्र में तेज दुर्गंध फैल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...