नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- देश की जहाज निर्माण कंपनियों के लिए नई सुबह की उम्मीद जग गई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में कोचीन शिपयार्ड, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में उतार-चढ़ाव दिखा, लेकिन माहौल को लेकर उत्साह साफ झलक रहा था। वजह साफ है-सरकार जल्द ही ऐसा पैकेज लाने वाली है, जिससे भारतीय शिपबिल्डिंग उद्योग को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की ताकत मिलेगी।कई घोषणाएं करने की तैयारी इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार पुनर्गठित जहाज निर्माण वित्तीय सहायता योजना, 25 हजार करोड़ रुपये का Maritime Development Fund और जहाज री-साइक्लिंग के लिए कई घोषणाएं करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही करीब 20 हजार करोड़ रुपये का बजट शिपबिल्डिंग क्लस्टर्स को बढ़ावा देने के लिए रखा जाएगा।...