नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 2761.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। दो बड़े डिवेलपमेंट की वजह से जहाज बनाने वाली कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। इस साल अब तक गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयर 60 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 4 हाइब्रिड मल्टी-पर्पज वेसेल्स बनाने के लिए 62 मिलियन डॉलर का एग्रीमेंटगार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने 62 मिलियन डॉलर के एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। जहाज कंपनी ने यह एग्रीमेंट जर्मनी की कार्स्टन रेहडर शिफ्समैकलर और रीडेरेई जीएमबीएच एंड ...