बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- घोसरावां गांव में श्रीराम कथा सुनने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ जहां होती है राम कथा, वहां विराजमान रहते हैं संकट मोचन हनुमान : सारस्वत श्री नेहा सारस्वत और श्री निधि सारस्वत की वाणी से माहौल हुआ भक्तिमय फोटो : घोसरावां 01 : गिरियक प्रखंड के घोसरावां में बुधवार को श्रीराम कथा सुनातीं श्री नेहा सारस्वत और श्री निधि सारस्वत। पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड के घोसरावां गांव में श्रीराम कथा सुनने के लिए दूर-दराज के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रसिद्ध कथावाचिका श्री नेहा सारस्वत और श्री निधि सारस्वत की कथा से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु स्थिर मन से कथा सुनते दिखे। कथावाचक ने कहा कि जहां श्रीरामकथा होती है, वहां स्वयं संकटमोचन हनुमान जी विराजमान रहते हैं। यह केवल विश्वास नहीं, अनुभव की बात है। उन्होंने ...