लातेहार, मई 27 -- लातेहार। मनीष यादव मूल रूप से बिहार के गया जिला का रहने वाला है लेकिन उसने शादी दौना गांव के आसपास ही की है। मनीष पिछले 10 वर्षों से बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के आसपास रह रहा है। मनीष यादव बूढ़ा पहाड़ से लेकर बिहार के छकरबंधा कॉरिडोर का सबसे बड़ा कुरियर था। सूत्रों की माने तो इन दोनों नक्सलियों के बाद वर्तमान समय में बूढ़ा पहाड़ इलाके में सिर्फ मृत्युंजय भुइयां ही एक बड़ा नाम बचा है, क्योंकि कुछ माह पहले ही नक्सलियों ने ही अपने बड़े नेता छोटू खरवार की हत्या कर दी थी। वही पूरे जिले भर की बात करें तो मृत्युंजय भुइयां के अलावा बड़े माओवादी नेता में मनोहर जी और रविंद्र गंझु है। रविंद्र गंझु का संगठन में पकड़ ढीली हो गयी है जबकि मनोहर नक्सली घटनाओं को अब भी अंजाम दे रहा है। बूढ़ा पहाड़ से बिहारी वर्चस्व खत्म झारखंड छत्तीसगढ़ सीमावर्ती प...