तेल अवीव, जुलाई 4 -- 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकी हमले में सबसे ज्यादा तबाही झेलने वाले किबूत 'निर ओज' में 636 दिनों बाद पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को दौरा किया। इस तनावपूर्ण दौरे में उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से, आंसुओं और मांगों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान कुछ निवासियों ने उनकी मेजबानी शालीनता के साथ की। इस दौरे में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने किबूत के तबाह हुए घरों का दौरा किया और बचे हुए लोगों और बंधकों के परिवारों से मुलाकात की। इतने बड़े नरसंहार के बावजूद प्रधानमंत्री सहित अधिकांश सरकारी राजनेता निर ओज से दूर रहे हैं जिससे लोगों में गुस्सा है।हमास के हमले का दर्दनाक इतिहास 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकी हमले ने निर ओज को सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। इस छोटे से किबूत के लगभग 40...