हजारीबाग, जनवरी 24 -- हजारीबाग शहर के बीचोंबीच स्थित डेली मार्केट सब्जी मंडी और पेठियाटांड़ के नाम से भी जाना जाता है। यह शहर का सबसे बड़ा खुदरा बाजार है। यह मंडी नगर निगम को हर महीने लाखों रुपये का राजस्व देती है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से व्यापारी और खरीदार परेशान हैं। गंदगी, जलजमाव, जर्जर सड़क, बिजली और सुरक्षा की समस्याएं वर्षों से बनी हुई हैं, फिर भी अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं साक्षा करते हुए समाधान की मांग की। हजारीबाग। डेली मार्केट शहर की आर्थिक गतिविधियों का अहम केंद्र है। सुबह से देर रात तक यहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है। सब्जी, फल, अनाज, मसाले और रोजमर्रा के उपयोग की लगभग हर चीज यहां मिल जाती है। बावजूद इसके, इस बाजार की हालत दिन-ब-दिन...