नई दिल्ली, जून 23 -- रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की लव स्टोरी बहुत ही फिल्मी है। दिग्गज क्रिकेटर ने हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक-शो पर बहुत ही खूबसूरती से अपनी प्रेम कहानी को बयां किया है। यह कहानी बहुत क्यूट है। शुरुआत बहुत रोमांटिक है, एकदम फिल्मी। 5 साल तक दोस्ती के बाद महसूस होना कि यह सिर्फ दोस्ती नहीं प्यार है। फिर उसी मैदान पर अपनी माशूका को प्रपोज करना जहां से बचपन में क्रिकेट खेलना सीखा। प्रपोजल से पहले सस्पेंस बनाए रखा कि आइसक्रीम खाने चलते हैं। हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के टॉक-शो 'हू इज द बॉस' में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ नजर आए। इस दौरान हिटमैन ने रितिका के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बताया। पहली मुलाकात से इजहार-ए-मोहब्बत तक की कहानी।पहली मुलाकात से प्यार के इजहार तक रोहित शर्मा और रिति...