नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद बड़ा बयान दिया। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि मतदान जिस तरह हुआ है, उससे लगता है कि बीजेपी बहुमत के साथ जीतेगी। मिथुन ने कहा कि बीजेपी को बिहार में सत्ता में आना चाहिए क्योंकि यही एकमात्र पार्टी है जो अच्छा शासन दे सकती है। चक्रवर्ती ने साफ किया कि हम इस राज्य में किसी के खिलाफ नहीं हैं। यह भी पढ़ें- राहुल के एक और दावे पर उठे सवाल, 225 जगहों पर दिखने वाली महिला क्या बोली विपक्ष पर निशाना साधते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अफवाहें फैलाकर और लोगों को डराकर कुछ करने की कोशिश की जा रही है। हमने पहले ही कह दिया है कि जहां से भी हिंदू आएंगे, उन्हें नागरिकता और वोट का अधिकार ठीक से दिया जाएगा। भारतीय मुस्लिम भी वोटिंग का अधिकार रखते...