अंबेडकर नगर, जून 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग का भी अजब गजब हाल है। विभागीय अफसर इतने गैर जिम्मेदार हैं कि दवाओं की गुणवत्ता तक का ख्याल रखने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं। इसकी बानगी स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का लिया गया एक निर्णय है। निर्णय पोस्टमार्टम हाउस की बिल्डिंग में दवाओं को स्टोर करने का है। दरअसल जनपद स्थापना के समय से यानि सन 1995 से कस्बा पुलिस चौकी के पास की विभाग की पुरानी बिल्डिंग में दवा का स्टोर स्थापित था। यही कुष्ठ रोग विभाग का कार्यालय भी है। वहीं पुरानी तहसील के पीछे जनपद स्थापना के समय से ही पोस्टमार्टम हाउस संचालित है। हाल ही में पोस्टमार्टम हाउस को मेडिकल कालेज स्थानांतरित कर दिया गया। अब पोस्टमार्टम हाउस की बिल्डिंग में दवाओं का भंडार घर स्थापित किया जा रहा है। मंगलवार को पुराने स्टोर से दवाओं को पो...