पटना, जुलाई 12 -- पटना प्रमंडल के छह जिले जहां सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सड़क एवं अन्य परियोजनाओं की घोषणा की थी, इसमें से ज्यादातर का टेंडर हो गया है। पटना प्रमंडल के जिन जिलों में सड़क का टेंडर हो गया है, वहां जल्द ही शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के अनुपालन को लेकर सभी डीएम के साथ समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने कहा कि पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और कैमूर जिले में सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान काफी संख्या में सड़क एवं अन्य परियोजनाओं की घोषणा की गई थी। इन परियोजनाओं की तुरंत कैबिनेट से भी मंजूरी दे दी गई थी। इसमें से ज्यादातर सड़क परियोजनाओं का टेंडर का काम पूरा हो गया है। आयुक्त ने कहा कि जिन बड़ी परियोजनाओं की निविदा का निष्पादन ...