प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सोमवार को बैरहना स्थित स्मार्ट अभ्युदय विद्यालय का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में महापौर ने कहा कि जहां शिक्षा स्मार्ट होगी, वहीं भविष्य उज्ज्वल होगा। महापौर कहा कि शिक्षा ही किसी शहर की आत्मा होती है। अभ्युदय विद्यालय सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हम ऐसे विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर रहे हैं ताकि बच्चों को बेहतर और प्रेरक वातावरण मिल सके। इस स्कूल में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय का जीर्णोद्धार किया गया है। विद्यालय के लोकार्पण समारोह में क्षेत्र के पार्षद आकाश सोनकर, किरन जायसवाल, रुद्रसेन जायस...