पटना, जुलाई 8 -- शिक्षकों की बड़ी संख्या में स्थानांतरण के बाद शिक्षा विभाग अब सभी विद्यालयों में शिक्षकों की मौजूदगी का आकलन करेगा। विषयवार शिक्षकों की उपलब्धता भी देखी जाएगी। इसके आधार पर राज्य के ऐसे स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी है, वहां पास के अधिक शिक्षक वाले स्कूलों से प्रतिनियुक्ति होगी। विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) का शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का जिम्मा सौंपा है। प्रतिनियुक्ति आदेश नहीं मानने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल से किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण और प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के बाद विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के समानुपातिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति ...