बिजनौर, अगस्त 13 -- गन्ना शोध संस्थान शाहजहापुर से आए वैज्ञानिक डा. अरविंद कुमार , डा. अजय कुमार तिवारी एवं डा. अनिल कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण किया। वैज्ञानिकों ने भ्रमण के दौरान गन्ने की फसल में लगने वाले कीट एवं रोगों के बारे में किसानों को जानकारी दी। बताया कि गन्ने के खेतों से जल निकाले और जहां रेड रॉट दिखाई दे रहा है उस गन्ने को उखाड़कर उसे जला दें और ब्लीचिंग पाउडर डाले तथा फंगीसाइड से स्प्रे करें। मंगलवार को गन्ना शोध संस्थान शाहजहापुर से आए वैज्ञानिकों ने चीनी मिल स्योहारा क्षेत्र में पहुंचकर गन्ने के खेतों में जाकर निरीक्षण किया। वैज्ञानिकों द्वारा ग्राम सत्तौनंगली, बहादरपुर, गुरदासपुर, दौलताबाद, दीनदारपुर, बरखेड़ा, रूपपुर शाहपुर, जटनांगला, खानपुर, बुढ़नपुर, कुरी बंगार, मलकपुर आदि के विभिन्न प्लॉटों पर भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण ...