हरिद्वार, जुलाई 22 -- डाक कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो गई। लाखों की संख्या में डाक कांवड़िए अपने वाहनों से गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। सड़क में तो डाक कांवड़ियों के वाहन दौड़ ही रहे हैं। साथ ही गली-मोहल्लों में भी बाइक सवार कांवड़िए बिना साइलेंसर वाली बाइक दौड़ा रहे हैं। जिसे जिधर से रास्ता मिल रहा वह उधर की तरफ भाग रहा है। ऐसा में दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। गांव-देहात में भी डाक कांवड़ियों का हुजूम देखने को मिल रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई डाक कांवड़िए ज्वालापुर से सराय मार्ग होते हुए दिनारपुर, सुभाषगढ़ से लक्सर निकल रहे हैं, जहां से मुजफ्फरनगर, मेरठ, दिल्ली, गुरुग्राम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनों से लोगों को परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...