सहारनपुर, नवम्बर 1 -- शिवधाम मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान शनिवार को भक्ति और आस्था का वातावरण गूंज उठा। कथा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महामंडलेश्वर हरीचेतनानंद महाराज ने कहा कि जहां प्रभु श्रीराम की कथा होती है, वहां हनुमान जी अवश्य पधारते हैं। कथा की कोई पूर्ण आहुति नहीं होती, उसे केवल विश्राम दिया जाता है। महामंडलेश्वर हरीचेतनानंद महाराज ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा में डॉ. स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज सबसे कम आयु के महामंडलेश्वर हैं, जिन्होंने देश-विदेश में सनातन धर्म की पताका फहराई है। उन्होंने कहा, "धन्य है भारत भूमि, जहां प्रभु श्रीराम और अनेक संतों ने जन्म लिया। प्रभु राम का जन्म धरती पर जीवों के उद्धार के लिए हुआ और उनका अवतार सबसे प्रमुख माना गया।" उन्होंने व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा ...