संतकबीरनगर, मई 18 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में बीते गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक नवजात का मिलना अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है। इमरजेंसी में जहां पर हमेशा लोगों के आने व जाने की भीड़ लगी रहती है। इस जगह पर किसने कब, क्यों और किसलिए इस नवजात को रख दिया इस घटना को लेकर अस्पताल में हर जगह पर चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर हर माह लाखों रूपए खर्च किए जाते हैं लेकिन अस्पताल में आने वाले मरीज के साथ कर्मी भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। कर्मचारी तो यहां तक कह रहे हैं कि इसी तरह यदि कोई बम रख कर चला जाय तो अस्पताल को भनक तक नही लगेगी। बहरहाल लावारिश नवजात चिकित्सकों की देखरेख में एसएनसीयू में भर्ती है जहां पर वह पूरी तरह से स्वस्थ है। बीते गुरुवार को सुबह में जिला अस्पताल के इमरजे...