इंदौर, जुलाई 24 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को दो महीने बीत चुके हैं। लेकिन परिवार का मानना है कि राजा की आत्म अब भी भटक रही है। इसके लिए अब परिवार ने मेघालय में उस जगह पर पूजा पाठ कराने का फैसला किया है जिस जगह पर 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मिली थी। आरोप है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज के तीन दोस्तों की मदद से हनीमून के दौरान राजा को मारकर खाई में फेंक दिया था। राजा के भाई विपिन एक बार फिर मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंच गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं सोहरा में उस स्थान पर जाऊंगा जहां राजा की लाश मिली थी। मैं वहां पूजा-पाठ कराना चाहता हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि उसकी आत्मा अब भी भटक रही है।' विपिन ने यह नहीं बताया है कि वह किस दिन वहां पूजा कराने वाले हैं और उन्हें क्यों लगता है कि राज...