हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 कोतवाली क्षेत्र में दो माह में हुई पांच जघन्य वारदातों से दहशत 0 मौदहा क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर उठने लगे सवाल, लोगों में डर का माहौल 0 21 सितंबर को करहिया में मिले नरकंकाल का मामला आजतक नहीं सुलझा 0 एक महिला की हत्या कर शव की शिनाख्त मिटाने को जलाया गया था चेहरा, दो पकड़े गए फोटो नंबर 06- घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंची एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा। 07- शव मिलने के बाद सवेरे घटना स्थल पर लगा रहा लोगों का जमावड़ा। मौदहा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में बीते दो माह के भीतर पांच जघन्य अपराधों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इनमें तीन मामलों में खुलासे के बाद गिरफ्तारियां भी हुई हैं। जबकि माह सितंबर को ग्राम करहिया में एक नरकंकाल का रहस्य अभी तक बरकरार है। गुरुवार को जहां महिला का नग्नावस्था में शव मिला, वहां पुलिस गश्त...