नई दिल्ली, मई 14 -- नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर स्थित कर्रगुट्टा पहाड़ियों में एक जबरदस्त ऑपरेशन के दौरान 31 खूंखार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। खास बात ये रही कि 21 दिन तक चले इस ऑपरेशन में किसी भी सुरक्षाकर्मी को जान का नुकसान नहीं हुआ। गृह मंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि यह कार्रवाई अत्यंत कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम के बीच अंजाम दी गई। उन्होंने कहा, "नक्सल के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (केजीएच) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया।" अमित शाह ने कहा, "जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक ...