मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में वीवीपैट के पर्ची मिलाने को लेकर नया दिशा निर्देश दिया है। इस बार जितनी जगहों पर वीपीपैट मशीने बदली गई हैं, उन सभी मशीनों का पर्चा मिलान कराया जाएगा। इसके लिए पहले जिस बूथ पर वीपीपैट बदला गया, उस बूथ पर पड़े वाटों की गिनती के पहले प्रयोग किए गए सभी वीवीपैट मशीनों को एक साथ काउंटिंग टेबल पर रखा जाएगा। इसके साथ ही गणना अभिकर्ताओं के सामने वीवीपैट से सभी पर्ची एक साथ निकालकर टेबल पर रखे जाएंगे। इसके बाद उनका मिलान करने के बाद ही आगे की गिनती की जा सकेगी। इसे अलावा मशीन बदले समय यदि कोई पर्चा फंसा रह गया होगा, तो उसे निकाला तो जाएगा, पर वोटों की गिनती के समय उसे प्रभावी नहीं माना जाएगा, क्योंकि वोटर स्लिप जब तक कट कर मशीन में नहीं गिरता है, मतदान पूरा हुआ नही...