लखनऊ, जून 18 -- फ़ाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में प्रदेश ने बढ़ाया एक और कदम लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य फाइलेरिया अधिकारी एवं अपर निदेशक मलेरिया डॉ. एके चौधरी ने बताया कि जिन गांवों में नाइट ब्लड सर्वे, टास तथा यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल के माध्यम से माइक्रोस्कोपी द्वारा अधिक फाइलेरिया के मरीज चिन्हित हुए हैं, वहां एक माह के भीतर फोकस सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवाएं खिलाई जाएंगी ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मई में प्रदेश के 13 जनपदों में संचालित ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे (टास) की समीक्षा बुधवार को लखनऊ के की गई। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एवं सहयोगी संस्था सी-कैंप के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य फाइलेरिया अधिकारी एवं...