सीतापुर, दिसम्बर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर प्रत्येक घर तक नल से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि जहां-जहां जल निगम का कार्य पूर्ण हो चुका है और जहां पर सड़कें खराब है, उनको दुरुस्त कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना जन-जन तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संचालित की जा रही है, जिसका लाभ सभी पात्र परिवारों तक पहुंचाना शासन की सर्वोच्...